सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल। बिगड़ते हालात को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर।
(रिपोर्ट-अमरजीत सिंह यादव/नौगढ़/चंदौली)
नौगढ़ थाना अंतर्गत डुमरिया मोड़ के पास शराब के नशे में बाईक चला कर नौगढ़ से बसौली आ रहे बाइक सवार हुए दुर्घटना ग्रस्त। गौरतलब है कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और साथ में बैठे युवक को कुछ चोटें भी आई। आपको बता दें की घटना के बाद राहगीरों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर अजीत ने हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल चंदौली रेफर कर दिये। मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्तियों की पहचान अशू कोल 30 वर्ष पुत्र लालबहादुर कोल साथी रामचंद्र कोल के रूप में हुआ। सूत्रों के मुताबिक दोनों व्यक्ति नौगढ़ बाजार से शराब पीकर अपने गांव जा रहे थे।
0 टिप्पणियाँ